दमोह – बनवार/ हिंडोरिया थानांतर्गत चिरई पानी मे अवैध शराब का भारी स्टॉक पकड़ने मैं हिडोरिय पुलिस को सफलता मिली है लॉक डाउन के चलते जहां शराब दुकानें बंद होने की बजह से अवैध शराब का स्टॉक करके पटेरा हिंडोरिया आसपास के क्षेत्रों विक्री हो रही थी जिसकी सूचना मुखविरो के द्वारा हिंडोरिया पुलिस को मिलते ही तत्काल कार्यवाही से अवैध शराब विक्रय करने वाले गिरोह का नेटवर्क हाँथ लगा है हिंडोरिया थानां प्रभारी सतेंद्र सिंह राजपूत ने बताया की थानांतर्गत चिरई पानी गांव मे हल्ले आदिवासी के घर पर 13 पेटी जिसमें 650 देशी प्लेन मसाला के पाव पुलिस ने छापामार कर जप्त किए है हल्ले यादव से पूँछतांक्ष मैं बताया कि अवैध शराब का व्यवसाय हिंडोरिया निवासी जिंनु अनवर कुम्हारी शराब दुकान के गद्दीदार इम्तियाज से खरीदकर लंवे समय से करते है लॉक डाउन के चलते यहां पर स्टॉक किया गया था थानां प्रभारी हिंडोरिया ने बताया कि अवैध शराब विक्रय का व्यवसाय बड़ी ही शातिर प्लांनिग से करते थे और अवैध शराब की सप्लाई करने वाले हल्ले जिंनु अनवर जब कुम्हारी से पटेरा हिंडोरिया व आसपास के क्षेत्रों मे शराब लाते थे तो उनकी बाहनों के आंगे हिंडोरिया निवासी सुरेश चौरसिया पुलिस की निगरानी के लिए आंगे आंगे चलता था और पुलिस य पुलिस की बाहन दिखने पर अलर्ट कर देता था ताकि अवैध शराब की खेप पुलिस के हाँथ नही लग पाए और यह अवैध शराब का व्यबसाय काफी समय से चल रहा था जिसकी सूचना मिलने पर आज पुलिस के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर हल्ले आदिवासी चिरई पानी के यहां से 13 पेटी अवैध शराब जप्ती की कार्यवाही करते हुए हल्ले जिंनु अनवर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34/2″42 के साथ साथ 144 धारा उलघ्नन की धारा 188 आपदा की विविध धाराओं के साथ कार्यवाही की गई है