हटा (ब्यूरो) जहां एक और समाज में कुछ संगठनों के द्वारा अत्याचार भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर पहुंचाया जाता है तो वहीं दूसरी ओर समाज में ऐसे भी कई संगठन है जो देश हित में कार्य कर रहे हैं समाज हित में कार्य कर रहे हैं उनमें से एक संगठन एकल विद्यालय संगठन है जिसका की उद्देश्य बच्चों में संस्कार शिक्षा स्वास्थ्य एवं राष्ट्रभक्ति पैदा करना है इन सभी कार्यों को लेकर एकल विद्यालय संगठन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अनाथ असहाय बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है इसी क्रम में आज एकल विद्यालय की मासिक बैठक हटा संच के मडियादो में संपन्न हुई एकल विद्यालय अंचल अभियान प्रमुख भरत से लोधी ने इस पर प्रकाश डाला साथ ही हटा संच प्रमुख सीमा उपाध्याय आचार्य राहुल व्यास एवं सभी आचार्यों की सराहनीय उपस्थिति रही ।