अवैधानिक रूप से नमाज पढ़ने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

0
462

अवैधानिक रूप से नमाज पढ़ने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

मनीष वाघेला

नगर के सर्व हिंदू समाज द्वारा माननीय जिला कलेक्टर महोदय को 28 जून 2021 शाम 4 बजे मुस्लिम संप्रदाय द्वारा नगर के हाथी पावा क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए अवैधानिक रूप से नमाज पढ़ने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। नगर के सभी हिंदू संगठनों द्वारा प्रशासन को इस बात से अवगत करवाया गया की पिछले महीने 14 मई ईद से ठीक 1 दिन पहले शाम 6:30 बजे कोराेना कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए 100 से अधिक मुस्लिम समाज के लोग द्वारा नगर के सार्वजनिक स्थल हाथी पावा क्षेत्र में झूला चकरी वाली जगह पर जाकर नमाज पढ़ी गई। हाथी पावा फॉरेस्ट भूमि के अंतर्गत आता है एवं पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद्र जैन द्वारा सामाजिक संगठनों की सहायता से इस स्थान को एक रमणीय स्थान में परिवर्तित किया गया, साथ ही साथ क्षेत्र हाथी पावा आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के भगत समाज के स्वर्गीय संत खूम सिंह महाराज की कर्म स्थली के नाम से आदिवासी अंचल में जाना जाता है। झाबुआ नगर में पर्याप्त मात्रा में मस्जिद होने के बावजूद इस नए क्षेत्र में आकर नमाज पढ़े जाने को लेकर सर्व हिंदू समाज में एक सार्वजनिक क्षेत्र की सुरक्षा एवं इस पर अतिक्रमण किए जाने की चिंता जाहिर की गई। इस घटना को हर वर्ष निभाने वाली नई प्रथा बनाए जाने की आशंका को लेकर संगठन प्रमुख द्वारा संयुक्त रूप से यह ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि करोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले इन लोगों की पड़ताल कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों से लिखित में आश्वासन लिया जाए कि भविष्य में किसी भी सार्वजनिक स्थान पर इनके द्वारा किसी धार्मिक त्यौहार की आड़ लेकर सार्वजनिक स्थान पर अधिकार नहीं जमाया जाएगा। संगठन प्रमुख द्वारा बताया गया की झाबुआ नगर में सभी संप्रदाय आपस में भाईचारे से रहते हैं एवं ऐसी स्थिति में लगातार एक पक्ष के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आगे होकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कृत्य अत्यंत दुखद हैं एवं वर्ग संघर्ष की नींव रख रहे हैं। समाज चाहे कोई भी हो कुछ एक असामाजिक तत्वों की वजह से सभी को नीचे देखना पड़ता है अतः ऐसे असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने का कार्य भी समाज के जिम्मेदारों को अपना कर्तव्य समझकर करना चाहिए।संगठन 1 माह से प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन मानकर इंतजार में थे,परंतु डेढ़ माह बीत जाने पर संगठनों को ज्ञापन सौंपने पर बाध्य होना पड़ा ।सर्व हिंदू समाज झाबुआ की ओर से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग सेना झाबुआ हिंदू सेना झाबुआ ,धर्म रक्षा दल झाबुआ ,विहिप धर्म प्रसार आदि समस्त प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मौजूद रहे, जिसमें हिमांशु त्रिवेदी ,जोगा सिंगाड, राजू निनामा ,मयूर पवार, स्वीट गोस्वामी ,धर्मेंद्र सोलंकी ,हर्षित बेस,अल्केश मेडा,मनोज अरोरा समेत अन्य संगठन प्रमुख उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here