केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ त्यौंथर ब्लॉक कांग्रेस का विशाल जंगी प्रदर्शन शोक सभा में तब्दील, कुंडेश्वर टाइम्स प्रबंध सम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
677

कटरा – दिनांक 14-09-2020 को तहसील के सामने ब्लॉक कांग्रेस इकाई द्वारा केंद्र एवं मध्य प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के विरोध में विशाल जंगी प्रदर्शन का आयोजन किया गया, सभा स्थल में संपूर्ण त्यौंथर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ता भारी तादाद में अपनी उपस्थिति दर्ज कराया, मध्य प्रदेश में उपचुनाव होना है, शायद उसी कारण से कांग्रेसियों में एक अलग ही उत्साह दिखा सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री त्रियुगी नारायण शुक्ला ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि केंद्र एवं मध्य प्रदेश की सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश और प्रदेश के नौजवान, छात्र, किसान, मजदूर, कर्मचारी, तथा व्यापारी, विभिन्न समस्याओं से पीड़ित है, सरकार की गलत नीतियों का विरोध करने वालों को देशद्रोही घोषित कर दिया जाता है, आंदोलन प्रदर्शन को तानाशाही तरीके से दबाया जा रहा है, सरकार की नोटबंदी जीएसटी तथा सरकारी, संस्था के निजी करण की गलत नीतियों से देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है, श्री शुक्ल ने कहा कि विश्वव्यापी कोरोनावायरस महामारी के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा समय पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिस कारण से देश को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है, शहर जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने कहा कि कोरोना महामारी की विषम परिस्थितियों में भी प्रदेश की शिवराज सरकार जनता को राहत देने की बजाय महंगाई के बोझ और बिजली की भारी-भरकम बिल से आम जनता को बेहाल कर रखा है, श्री मंगू ने प्रदेशवासियों से आग्रह करते हुए कहा कि अवैधानिक रूप से विधायकों की खरीद-फरोख्त करके जनता द्वारा चुनी सरकार को अपदस्थ करके बनाई गई, सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है जल्द ही उप चुनाव होने वाले हैं जनता का यह दायित्व बनता है कि इस जन विरोधी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेकने जिससे कि फिर से कमलनाथ की सुशासन वाली सरकार बन सके, सभा को सेमरिया से आए युवा कांग्रेस नेता श्री कुंवर सिंह, श्री बिंदा प्रसाद तिवारी, श्री रमाशंकर सिंह, श्री हिमांशु धर सिंह, श्री प्रभात सिंह, शिवरतन नामदेव, संदीप तिवारी, दीपू मदरो आदि लोगो ने संबोधित किया, सभा का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मधुसूदन सिंह ने किया, सभा चल ही रही थी कि एक दुखद समाचार मिला कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष श्री रामायण प्रसाद सिंह के पुत्र विनय सिंह का करेंट लगने से निधन होने का, जिससे वातावरण अत्यंत गमगीन हो गया साथ ही दो मिनट का मौन रखकर सभा को समाप्त कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here