घुमा कटरा के आसपास बढ़ रही है चोरी और राह जनी की वारदात,घर के सामने खड़ी बोलेरो चोरी अभी तक नहीं मिला सुराग,कुंडेश्वर टाइम्स प्रबंध सम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
781

कटरा- ग्राम घूमा में घर के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी नंबर mp 21 ca 5852, 14 अक्टूबर की रात को गायब हो गई, जिसकी भनक तक घर में सो रहे लोगों को नहीं लगी, विदित हो कि ग्राम घुमा के मनोज कुमार जायसवाल के रिश्तेदार त्योथर से कटनी के लिए निकले थे रास्ते में ग्राम घुमा में रिश्तेदारी में रुक गए, खाना-पीना करके रात के लगभग 12:00 बजे तक सब सो गए थे, भोर में लगभग 3:30 में जाने के लिए उठे तो बोलेरो गाड़ी घर के सामने से गायब थी, सुबह होते ही नजदीकी पुलिस स्टेशन गढ़ जाकर मिथिलेश कुमार जयसवाल ने 7: 27 पर गाड़ी की चोरी होने की प्राथमिकी दर्ज करवाई है, डीआई बोलेरो गाड़ी जिसका रंग सफेद था जो त्योथर निवासी निशा जयसवाल पति मिथिलेश कुमार जयसवाल के नाम है वारदात के 3 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक गाड़ी का कोई सुराग नहीं मिला। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि सोहागी पहाड़ पर स्थित टोल नाका के सीसीटीवी कैमरा में गाड़ी टोल पार करते हुए दिखाई दे रही है, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि चोर शातिर अपराधी है जो गाड़ी को चोरी की वारदात करने के तुरंत बाद गाड़ी को लेकर रातों-रात उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गए हैं घर के सामने से गाड़ी चोरी की वारदात से क्षेत्र में
सनाका खींचा हुआ है, क्षेत्रीय जनता अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है और चोरों एवं राह जनी करने वालों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, लोगों का कहना है कि विगत कई वर्षों से घूमा से नईगढ़ी मार्ग में एवं बौद्ध स्तूप के आसपास में राह जनि की घटनाएं घटती रहती है, घटना के भुक्तभोगी ज्यादातर बाहरी होते हैं जो प्राथमिकी तक दर्ज नहीं कराते जिससे चोरों के हौसले बुलंद है कटरा घुमा के समाजसेवी विगत कई वर्षों से घुमा मोड़ पर पुलिस चौकी की मांग करते आ रहे हैं लेकिन पुलिस प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है कहने को थाना गढ़ की 100 नंबर रात दिन गस्त करती है फिर भी चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं यदि इसी तरह से पुलिस प्रशासन उदासीन रहा तो फिर चोरी और राह जनी का ग्राफ बढ़ता ही जाएगा, ग्राम घुमा के श्री राम खेलावन यादव, श्री राम किशोर यादव, श्री गुन्नी पांडे, श्री भूपेंद्र मिश्रा, श्री संतोष सिंह देऊर , श्री सावेद्र शर्मा कलवारी, श्री विजय गुप्ता, श्री अशोक गुप्ता, श्री वशिष्ठ प्रसाद सोनी, श्री राम लखन नामदेव आदि लोगों ने पुलिस अधीक्षक रीवा से मांग किया है की चोरी गई बोलेरो को जल्द से जल्द बरामद कर चोरों को सलाखों के पीछे भेजा जाए, घुमा मोड़ में चौकी की स्थापना अविलंब की जाय।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here