जन अभियान परिषद के तत्वाधान में खोए तालाब में श्रमदान कर की सफाई अजयगढ़ से कुंडेश्वर टाईम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
210

अजयगढ़(kundeshwartimes) मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बैनर तले, अजयगढ़ के खोए के तालाब में स्वच्छता एवं श्रमदान का कार्यक्रम दिनांक 03,06,23 को प्रातः 6 बजे आयोजित किया गया ।जिसमे विकासखंड समन्वयक क्षमा खरे जी ने पहल करते हुए 7 दिवसीय कार्यक्रम का आगाज किया। उन्होंने कहा की अपना अजयगढ़ महाराज अजयपाल की नगरी को स्वच्छता में मध्य प्रदेश में नंबर 1पर लाना है अजयगढ़ ग्रीन तो है ही लेकिन इसे क्लीन अजयगढ़ बनाना है।

नगर परिषद सीएमओ राजेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा एवं उन्होंने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए एवं हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। विकासखंड समन्वयक महोदय द्वारा सभी महानुभावों से विनम्र आग्रह किया गया कि कल तालाब का रंग रोगन का कार्य भी किया जाएगा जिसमें आप सभी लोग अपना अपना कीमती समय निकालकर सहयोग करें ।सभी महानुभावों से विनम्र आग्रह भी किया। जन अभियान परिषद के नवांकुर समितियां ।प्रस्फुटन समितियां , सीएमसीएलडीपी छात्र,इस महायज्ञ में अपनी अपनी आहुतियां समर्पित की ।

जिसमे प्रमुख रुप से, विश्वनाथ जी, भरत मिश्रा, पंकज त्रिवेदी, भोला प्रसाद गौतम, साहेब सिंह चंदेल, जयराम पाठक, राजेन्द्र सिंह यादव, सोनू खरे, नितिन लखेर, महेन्द्र यादव, पप्पू कोदर, बैजनाथ यादव, भोपाल सिंह, अनुज कुमार, मुकेश विश्वकर्मा, संतू यादव एवं नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here