पत्रकार विकास परिषद के पदाधिकारियों ने लगवाए कोरोना के टीके एवं समाज को दिया संदेश, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
676

गांव एवं समाज में हर व्यक्ति को जागरूक होकर के वैक्सीनेशन के लिए आगे आना होगा -उपेंद्र प्यासी

दमोह – पत्रकार विकास परिषद के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं मध्य प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र प्यासी एवं पत्रकार विकास परिषद के दमोह जिला अध्यक्ष विजय यादव ने दमोह जिले के पटेरा नगर में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगवाई इस दौरान समाज को संदेश देते हुए पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र प्यासी ने कहा कि आज हमारा देश जिस दौर से गुजर रहा है ऐसी परिस्थिति में हर व्यक्ति का यह नैतिक दायित्व है कि वह इस महामारी से बचने के लिए वह समाज की खुशहाली के लिए हम सब की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन के लिए स्वयं आगे आएं एवं सभी को इस कार्य के लिए जागरूक करें कभी आने वाले समय में हम सब इस महामारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को मजबूती से जारी रख सकेंगे युवा पत्रकार उपेंद्र प्यासी ने कहा कि सरकार द्वारा सभी वर्गों के लिए वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया जा रहा है और हम सब जागरूक नागरिक का यह फर्ज होता है इस सरकार के साथ-साथ मानव समाज एवं मानव सभ्यता को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीनेशन किस महायज्ञ में हम सभी सहभागी बने।

वैक्सिनेशन के लिए समाज को जागरूक करना युवाओं का बड़ा दायित्व – विजय यादव

पत्रकार विकास परिषद के दमोह जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद समाज के युवा वर्ग का आह्वान करते हुए कहा कि हमें कोरोना की तीसरी लहर को हर हाल में रोकना होगा विगत वर्षों से हमारा समाज इस महामारी के भय व आतंक के साए में जी रहा है ऐसी परिस्थिति में यह वैक्सीन एक संजीवनी के रूप में हम सबके सामने है फिर भी कुछ लोग वैक्सीनेशन करवाने से कतरा रहे हैं एवं समाज में कोरोना वैक्सीन के विरुद्ध भ्रामक दुष्प्रचार किए जा रहे हैं परंतु हम समाज के युवा भाइयों से यह आग्रह करते हैं कि समाज के हर व्यक्ति को जागरूक करते हुए इस महामारी से लड़ने के लिए शत प्रतिशत संख्या में वैक्सीनेशन करवाने का का संकल्प लें एवं देश व समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here