पुलिस अधीक्षक चौहान ने 04 फरार आरोपी पर 16 हजार रूपये का किया ईनाम घोषित, दमोह से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
563

दमोह :जिले के पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान ने दमोह जिले 04 प्रकरणों में फरार 04आरोपियों पर 16 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये जिले के थाना मड़ियादो में अपराध क्रमांक 281/2020 धारा 376,376 (2एन) ताहि 3(2)(V)3 wi एससीएसटी एक्ट के तहत फरार आरोपी जीवन पटैल पिता जग्गू पटैल उम्र 25 साल निवासी मड़ियादो थाना मड़ियादो पर 5 हजार रूपये, थाना पटेरा अपराध क्रमांक 67/2020 धारा 302 ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी श्रीमती सुषमा अहिरवार पति दामोदर निवासी कुण्डलपुर हाल उड़ीसा पर 5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार थाना कोतवाली दमोह अपराध क्रमांक 1000/2020 धारा 363,342,354,506 ताहि एवं 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत फरार आरोपी पिले ऊर्फ राज पिता कमला अहिरवार उम्र 40 साल निवासी नया बाजार नं.04 ढिमरोला मोहल्ला थाना कोतवाली दमोह पर 3 हजार रूपये तथा थाना तेजगढ़ अपराध क्रमांक 327/2020 धारा 307,294,323,34 ताहि एक्ट के तहत फरार आरोपी मुन्ना ऊर्फ गोपाल पिता तोड़ल सींग लोधी उम्र 52 वर्ष निवासी अर्थखेड़ा थाना तेजगढ़ पर 3 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक चौहान ने जानकारी दी है कि उक्त मामले के फरार आरोपी को जो कोई व्यक्ति, कर्मचारी, अधिकारी गिरफ्तार करेगा या करायेगा या ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी, ऐसे व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित नगद पुरूष्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा । उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here