मऊगंज जिले का कलेक्ट्रेट नए केनदारनाथ कॉलेज भवन से चलेगा,ऑफिस सेटअप के लिए 19 को होगी बैठक,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
482

मऊगंज(kundeshwartimes)- रीवा जिले के बटवारे व मऊगंज के नया जिला बनने का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कलेक्ट्रेट भवन फाइनल कर लिया गया है। मऊगंज का कलेक्ट्रेट कार्यालय केदारनाथ कॉलेज के नए भवन से चलेगा। इसे प्रशासन ने दो साल के लिए टेकओव्हर कर लिया है।

इस संबंध में 19 जुलाई को मऊगंज जनपद कार्यालय में सभी विभाग प्रमुखों को बैठक बुलाई गई है। जिसमें मऊगंज को जिला बनाने और विभागीय ऑफिस सेटअप को लेकर भी चर्चा की जायेगी।

सभी विभाग प्रमुखों को रहना अनिवार्य

19 जुलाई को होने वाली बैठक में सभी विभाग प्रमुख को उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है। बैठक सुबह 11 बजे से जनपद पंचायत मऊगंज के सभागार में आयोजित की जा रही है। अध्यक्षता कलेक्टर प्रतिभा पाल करेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here