लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 8000 रिश्वत लेते पटवारी को दबोचा, मनगवां में पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज

खेत का सीमांकन करने के लिए पटवारी ने मांगे थे रुपये। ₹8000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

0
451

रीवा(kundeshwartimes )-
खेत का सीमांकन करने की एवज में 8000 रुपये रिश्वत की मांग कर रहे मनगवां तहसील के एक पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है शिकायतकर्ता शैलेश द्विवेदी पिता शिव कुमार निवासी उलझी तहसील मनगवां के शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस रीवा में पटवारी सियालाल साकेत पटवारी हल्का उलझी को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया है। करवाई पूरी हो जाने पर पटवारी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है
लोकायुक्त में पदस्थ डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने बताया कि शिकायतकर्ता ने गत दिनों शिकायत की थी कि पटवारी सीमांकन के एवज में 8000 की मांग कर रहा है। शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाई गई। जिसे लेकर बुधवार की सुबह कर कार्रवाई की गई है जिसमें पटवारी शिकायतकर्ता के निजी निवास पर ऊपर ले रहा था। पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here