लोक अभियोजन विभाग की मीटिंग सम्‍पन्‍न। झाबुआ से मनीष वाघेला

0
466

कार्यालय प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी, म.प्र. लोक अभियोजन
प्रेस विज्ञप्ति
लोक अभियोजन विभाग की मीटिंग सम्‍पन्‍न।              झाबुआ से मनीष वाघेला

आज दिनांक 04/11/2020 को श्री विजय यादव, महानिदेशक/संचालक म.प्र. लोक अभियोजन द्वारा समस्त उपसंचालक अभियोजन, जिला अभियोजन अधिकारी, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी मध्य प्रदेश की मीटिंग वर्चुअल माध्यम से ली गयी। मीटिंग में संचालनालय म.प्र. लोक अभियोजन, भोपाल से संयुक्त संचालक श्री एल.एस. कदम एवं अन्‍य अधिकारीगण उपस्तिथ रहे। उक्‍त मीटिंग में लोक अभियोजन विभाग के प्रदेश भर से लगभग 150 अधिकारी उपस्थित रहे।
माननीय संचालक श्री विजय यादव जी द्वारा अपने संबोधन में अभियोजन की क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम में भूमिका पर महत्वपूर्ण प्रकाश डाला। आपने बताया कि अभियोजन पुलिस और न्‍यायालय के बीच में ब्रिज की भूमिका अदा करता है। हमें इन्वेस्टिगेशन के समय से ही प्रकरण की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा और इस हेतु अभियोजन को पुलिस और न्‍यायालय के मध्य समन्वयक की भूमिका निभाना होगी।
सत्र न्यायालयीन प्रकरण में प्रभावी अभियोजन हेतु मार्गदशन भी श्री यादव द्वारा प्रदान किया गया। समस्त अधिकारियों की समस्या एवं सुझावों को सुना गया व उचित निर्देश भी प्रदान किये गए।
मीटिंग माननीय संयुक्त संचालक, श्री एल.एस. कदम के नेतृत्त्व में आयोजित की गई।

मोसमी तिवारी
प्रमुख जनसंपर्क अधिकारी
म.प्र. लोक अभियोजन,
मो. नं. 9826464911

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here