सैलून खोले जाने की मांग को लेकर सेन समाज ने स्थानीय विधायक को सौंपा ज्ञापन, थांंदला से ब्यूरो मनीष वाघेला की रिर्पोट

0
724

थांंदला- कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लागू लॉक डाउन में छूट मिलने पर एक तरफ बाजार खुल गए वही केश शिल्पियों को मप्र में छूट नही मिलने पर सेन समाज के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिसको लेकर समाजजनो में आक्रोश व्याप्त है । सेन समाज ने आज अपनी समस्याओं को लेकर स्थानीय विधायक वीरसिंह भूरिया को ज्ञापन सौपकर प्रशासन से केश शिल्पिओ की दुकान खोलने का आग्रह किया । ज्ञापन में कहा गया की मप्र के समीपस्थ राज्य गुजरात और राजस्थान में जब केश शिल्पिओ को छूट मिल सकती है तो मप्र में क्यो नही दी जा रही है और वैसे भी हमारा जिला अभी तक ग्रीन झोन में ही है इस वजह से भी यहां अनुमति दिए जाने में कोई परेशानी नही होनी चाहिए । जबकि सभी प्रकार के व्यवसाय को2 से 4 की छूट दी गई है केवल सेन समाज को छोड़कर । सेन समाज के अध्यक्ष जितेंद लाला ने कहा कि सेन समाज शासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशो का पूर्णतः पालन करेगा हमे व्यवसाय करने की अनुमति प्रदान की जावे । विधायक भूरिया ने सेन समाज के लोगो को उनकी मांग प्रशासन तक पहुंचकर शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया । इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष गेंदल डामोर , पूर्व पार्षद अक्षय भट , कालूसिंह नलवाया , राकेश पाठक , विजय भाटी , राजू सिकन्दर , नरेश सेन आदि समाजजन उपस्थित थे ।

मनीष वाघेला, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स, थांंदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here