रीवा(kundeshwartimes) ख़बर मध्य के रीवा जिले के पुराना बस स्टैंड स्थित मिनरवा हॉस्पिटल से है जहां एक बच्चे कि ईलाज के दौरान मौत हो गई । वही बच्चे कि मौत को लेकर हड़कंप सा मच गया। वही परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत ईलाज के दौरान मौत हो गई । जानकारी के मुताबिक बताते चले कि
छिजवार रोड़ गुडहर के निवासी शिवम मिश्रा के पुत्र को बुखार हुआ था जिसको लेकर के शिवम मिश्रा ने अपने बच्चे को ईलाज के लिए मिनरवा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था जहां पर आज ईलाज के दौरान मौत हो गई वही परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत ईलाज के दौरान मौत हो गई वही मृतक परिजनों का कहना मिनरवा हॉस्पिटल में आए दिन ऐसी लापरवाही की जाती है अस्पताल जब से खुला है तब से विवादों में हमेशा घिरा रहता है पहले तो यह मेरे अस्पताल पेट्रोलियम पम्प से सटा हुआ है कभी भी यदि कोई अनहोनी होती है तो पूरा अस्पताल परिसर आग के शोले में बदल सकता है और तो और इस अस्पताल परिसर के पास कोई पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है सिर्फ अस्पताल परिसर के लोग मोटी कमाई के चक्कर में सदैव पड़े रहते हैं इनके गुर्गे पूरे रीवा शहर में घूमते रहते हैं और मरीजों को गलत सलाह देकर के मिनरवा अस्पताल में भेजते है।
मिनरवा अस्पताल में ईलाज के दौरान एक बच्चे कि हुई मौत मचा हड़कंप,सिविल लाइन थाना प्रभारी ने पहुँच कर सम्हाला मोर्चा
डॉक्टरों पर लगा लापरवाही पूर्वक उपचार करने का आरोप