रीवा/मऊगंज(kundeshwartimes) मामला है रीवा जिले के मऊगंज विधानसभा का जहां पर मुस्लिम परिवार की बारात लेकर पुस्पेंद्र तिवारी बोलेरो से गए थे बारात जाते समय वाहन चालक के साथ बैठने को लेकर कुछ लोगों से नॉर्मल बात चीत हुई बात चीत की वजह यह थी की बोलेरो गाड़ी में 8 लोगों के बैठने की जगह रहती है।
पर इसके गाड़ी में जबर्दस्ती 15या16 लोग बैठने लगे थे इसी बात को लेकर वाहन चालक द्वारा मना किया गया जिसपर कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा गाली देने लगे और बारात जाते समय इतना करके चले गए जब बारात वापस आई तो छ सात की संख्या में वही लोग आए और बिना कुछ बोले वाहन चालक के ऊपर बरस पड़े जिसके बाद पीड़ित वाहन चालक बारात मालिक को सारी बात बताया जिसमें बारात मालिक द्वारा साफ बोला गया की हम कुछ नहीं जानते तुम्हारा मैटर है तुम जानो इतना बोलकर वह इस बात को टाल दीए ।
जिसके बाद पीड़ित आपने परिवार में सुचना दिया और मऊगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई पीड़ित द्वारा बताया गया कि मारपीट करने वाले लोगों को हम नहीं जानते हैं पर बारात मालिक जानते हैं वो सभी उनके रिश्तेदार थे अब आगे बारात मालिक ही पुलिस को सारे अपराधियों के नाम बताए और पीड़ित को न्याय दिलाने में मदद करें।