शिवा मॉडर्न इंग्लिश हाई स्कूल देवतालाब जिला मऊगंज में गणतंत्र दिवस मनाया गया,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
299

देवतालाब (kundeshwartimes)- 75वें गणतंत्र दिवस समारोह पर शिवा मॉर्डन इंग्लिश हाई स्कूल में सभी छात्र एवं छात्राएं देश के प्रति अपने भाव प्रकट कर व सभी अतिथिगण का स्वागत करते हुए कई गीत प्रस्तुत किए मुख्य अतिथि श्री दया शंकर शुक्ला विशिष्ट अतिथि पत्रकार विकाश परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेंद्र कुसमाकर जी और पत्रकार विकाश परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह रहे संस्था संचालक महेंद्र सिंह अतरैला शिक्षकों में प्रिंसिपल संतोष सिंह हेड मास्टर महेंद्र सिंह सेंगर राजकुमार शुक्ला मृगेंद्र सिंह पटेल मंगल दीन नामदेव विनोद सोनी देवेंद्र सोनी पुष्पा सिंह उर्मिला शुक्ला मंजुला सिंह सुष्मिता पांडेय स्वाती मिश्रा अंजू पटेल नीलम मिश्रा कोमल पांडेय शिवानी सोनी सोनम पांडेय रेशमा सिंह श्रेया पाठक सोनम शुक्ला और अभिवावको में सोनू पांडेय रामभान नामदेव राजू पांडेय श्याम जी पटेल अनिल पटेल शिवेंद्र मिश्रा रामसुंदर गुप्ता वेद प्रकाश तिवारी आदि लोग रहे छात्रों में
जिनमें से- कक्षा 10वीं की छात्राएं जिसमे रितिका मिश्रा, शिवानी सेन, ज्योती सेन एवं नितिका पटेल ने मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। एवं कक्षा 9वीं में उद्देश्य मिश्रा द्वारा इंग्लिश में भाषण एवं सागर पांडेय द्वारा हिंदी मे भाषण प्रस्तुत किया। एवं कक्षा 7वीं में राजकुमारी पांडेय, शीतल पांडेय, मांशी गुप्ता, प्रतिज्ञा सोनी एवं दिप्ती मिश्रा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही राजकुमारी पांडेय और उनके ग्रुप ने “आरंभ है प्रचंड” पर नृत्य किया। एवं कक्षा 6वीं मे दीपांशी पटेल और ओमीका सिंह ने ॐ त्रयंबक्म की प्रस्तुत की। एवं कक्षा 5वीं मे रितिका, साधना, अंतिमा और अनन्या गुप्ता ने देशभक्ति गीत गाया। एवं कक्षा- 4 में क्षितिजा सिंह और उनके ग्रुप ने देशभक्ति गीत गाया और देशभक्ति गीत “जलवा जलवा” मे नृत्य किया। एवं कक्षा-3 से सोनाक्षी और पलक पांडेय द्वारा “प्यारा प्यारा मेरा देश” कविता प्रस्तुत की गई।

एवं कक्षा-2 मे अंशिका मिश्रा और इशानी सिंह द्वारा “आओ बच्चो तुम्हे दिखाएं” देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा-1 मे रूबी साहू ने “देश मेरा देश तेरा कितना प्यारा नाम है” पर गीत गाया। इसी तरह सभी नन्हे मुन्ने बच्चो ने अपने अपने गीतों का प्रदर्शन किया। और प्रोग्राम की अंतिम कड़ी मे कक्षा-7वीं की छात्रा राजकुमारी पांडेय ने “युग राम राज का आ गया” पर बहुत ही सुंदर भजन सुना कर सबको प्रसन्न किया कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल के साइंस टीचर नीलम मिश्रा ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here