गार्वी पब्लिक स्कूल एवं कम्प्यूटर कॉलेज ने धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
307

देवतालाब(kundeshwartimes)-भगवान भोलेनाथ की नगरी ,देवतालाब में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान “गार्वी पब्लिक स्कूल” एवं ” गार्वी कंप्यूटर कॉलेज ” द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन कर यात्रा संस्था के सामने से मंदिर परिसर का चक्कर लगाकर देवतालाब स्थित भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त कर यात्रा मुख्य मार्ग से होते हुए कपड़ा मार्केट के रास्ते पुनः से संस्था में पहुंची, छात्रों ने पूरे जोश के साथ यात्रा के दौरान विभिन्न देशभक्ति गाना गाये तथा जैकारा लगाकर कार्यक्रम में अपनी अपनी भूमिका निभाई और यात्रा को सफल बनाया।

तत्पश्चात संस्था परिसर में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महोदय श्री हीरालाल पटेल जी अधिवक्ता एवं प्रगति एग्रीकल्चर देवतालाब संस्था के संचालक तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष महोदय माननीय नारायण दाश गुप्ता जी (समाज सेवी )एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भगवानदाश देवा भारती जी (समाज सेवी एवं युवा नेता), विशिष्ट अतिथि महोदय पत्रकार विकाश परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सुरेंद्र कुसमाकर जी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह जी ,देवतालाब पंचायत के सरपंच महोदय का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा नेता वीर बहादुर सिंह जी , श्रीमती प्राची गुप्ता जी. श्रीमती शान्ती देवी गुप्ता (माता जी ), महाराजा प्लायवुड के संचालक अनिरुद्ध प्रसाद पटेल जी, राकेश गौतम जी , देवेन्द्र पाण्डेय जी , राजेश पटेल जी , राजेश कुमार साहू जी, सुदामा विश्वकर्मा जी , शुशील जयशवाल जी ,राजू पाण्डेय जी ,भाजपा युवा नेता विक्रम सिंह पटेल जी एवं उनके इष्ट मित्र मौजूद थे कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि एवं उपस्थित सभी अतिथियो के द्वारा भारत माता जी की प्रतिमा में द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तथा ध्वजा रोहण किया गया छात्रों द्वारा अतिथियों का स्वागत माला, एवं गुलदस्ते से किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न मनमोहक प्रस्तुति छात्रों द्वारा दी गई जिसमे छोटे बच्चो द्वारा नृत्य ,काव्य पाठ , तथा देश भक्ति एवं भक्ति गीत के माध्यम से सभी अतिथियों तथा दर्शको का मन मोह लिया। प्रस्तुति से खुश हो कर मुख्य अतिथि जी ने सभी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महोदय भगवानदास देवा भारती ने अपने वक्तव्य में छात्रों को आशीष प्रदान कर संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा अध्यक्ष महोदय जी ने बताया की कई वर्षो से गार्वी पब्लिक स्कूल द्वारा निरंतर छात्रों के हित में विभिन्न प्रयाश किये है जो हमेशा की तरह उनके लिए लाभकारी सिद्ध हुए है जो बहुत ही प्रशंशनीय है।

तथा उन्होंने अभिभावकों से इस बात की भी गुजारिश की कि छात्रों को मोबाइल से दूर रखने का प्रयाश करे जिससे मोबाइल की लत से होने वाले विभिन्न नुकसान से बचा जा सके।

कार्यक्रम में शुभम मिश्रा, स्वाती पाण्डेय , अनामिका मिश्रा,सपना गुप्ता, शोभा मिश्रा, विद्यावती साकेत, सगुन मिश्रा, अंजना कुशवाहा , प्रियंका तिवारी, शीला कुशवाहा, राधिका गुप्ता, दीपांशी गुप्ता, सोनू वर्मा, यती मिश्रा, आश्मी त्रिपाठी , रीतिका रावत, लक्ष्मी विश्वकर्मा , रिचा रावत , प्रियांशी शुक्ला , अनन्या गोश्वामी , ऋतिक द्विवेदी , पार्थ शुक्ला , यश भारती , समृद्धि गुप्ता, देवांश पाठक, रोहन पटेल, अंश मिश्रा, नैतिक विश्वकर्मा , मोहन सेन ,काव्य शुक्ला , शिवांशी गुप्ता , आशुतोष पाण्डेय , अभिषेक भारती , प्रभात साहू, प्रारब्ध गुप्ता, आर्यन भारती , राकेश विश्वकर्मा , आस्तिक गुप्ता, रेशमी विश्वकर्मा , अंकित गुप्ता, शिवा गुप्ता, शंकल्प शुक्ला , श्रद्धा सोनी , पियूष विश्वकर्मा , हर्ष तिवारी , आभाष विश्वकर्मा , प्रकाश तिवारी, अबीर धनराज , आरुही शुक्ला , संध्या शुक्ला , अंशिका शुक्ल, हंसिका जायसवाल , अर्पिता नामदेव , सेजल साहू, आरुशी विश्वकर्मा , आशुतोष पाण्डेय , अंकित गुप्ता , हर्ष तिवारी , यश भारती , पियूष विश्वकर्मा, एवं अन्य विभिन्न छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिया पेश की गई। कार्यक्रम में जिसे देख सभी दर्शको ने खूब सराहा और समय दिया कार्यक्रम में मोहित तिवारी, आकाश साकेत, अजय मिश्रा, मनोज कुशवाहा, ळभी सिंह ,करिश्मा शुक्ला , मयंक बाजपेयी , रीना पाण्डेय , साधना भारती , साक्षी दीक्षित , सुषमा पाठक , अंजना तिवारी, ममता विश्वकर्मा, श्यामवती रावत एवं अन्य सहयोगी मौजूद थे अंत में संस्था प्रमुख एवं संचालक गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों का अपना अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं तथा सहयोगी साथियो का धन्यवाद किया एवं प्रसाद वितरण के पश्चात् कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here