अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व परसुराम सेना के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पर हुऐ जानलेवा हमले से आक्रोशित अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा व अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद ने दिया ज्ञापन,पवई से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो ॠषी कान्त नगायच की रिपोर्ट

0
663

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा परशुराम सेना के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनय तिवारी को जान से मारने की साजिश के तहत, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद ने एस.डी.ओपी पवई को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

दिनांक 14/9/2020 की रात 11 बजे, अखिल भारतीय ब्रह्मण महासभा के उ.प्र. कार्यालय इंदिरा नगर. मुंशी पुलिया, लखनऊ पर 3 गाड़ियों में भरकर असलहों से लैस लगभग 20 से 25 हमलावरों ने कार्यालय के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई। कार्यकर्ताओं द्वारा हगलावरों में से एक को पकड़ लिया गया।जिन को थाना गाजीपुर,लखनऊ को सौंपा गया और हमलावरों के विरुद्ध अपराध दर्ज करने को कहा गया परंतु पुलिस के द्वारा अपराधियों का बचाव व संरक्षण करते हुए प्रकरण दर्ज करने में आना-कानी की गई और थाने में ही पकड़े गये हालावर के द्वारा पंडित विजय तिवारी को धमकाया गया और हमला करने की कोशिश की गई घटनाओं का माजरा कार्यालय और थाना गाजीपुर पर लगे CCTV कैमरों पर देखा जा सकता है। और अपराधियों पर उचित कार्यवाही कराने और विनय तिवारी की सुरक्षा की मांग की गई है जिसके संबंध में आज अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा और अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के द्वारा पवई एसडीओपी रक्षपाल सिंह यादव को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है ज्ञापन सौंपने वालों में पवई क्षेत्र के अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here