नाराज सहेली ने रुपयों के लालच में पति के साथ मिलकर की थी महिला की हत्या, रतलाम की घटना

0
219

रतलाम(kundeshwartimes) दीनदयाल नगर पुलिस ने ग्राम पलसोड़ी के जंगल में पटेल मालीखाई में हुई महिला के अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। महिला की हत्या उसकी सहेली (मुंह बोली बहन) व सहेली के पति ने की थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। सीएसपी हेमंत चौहान ने बताया कि एक खाई में 14 जुलाई को महिला का शव जंगल में पशु चराने गए किसी व्यक्ति ने देखा था।
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, थाना प्रभारी दीपक मंडलोई व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की थी। मृतक का शव दो दिन पुराना होकर सड़ने लगा था। महिला की शिनाख्त 45 वर्षीय पार्वतीबाई पत्नी स्वर्गीय दुलेसिंह मईड़ा निवासी ग्राम राजपुरा हाल मुकाम स्थानीय मिशन कम्पाउंड के रूप में हुई। जांच में पता चला कि पार्वतीबाई मिशन कम्पाउंड में करीब तीन वर्ष से शंभू मसीह के साथ अपनी मर्जी से पत्नी की तरह रह रही थी।
पार्वतीबाई को 12 जुलाई की सुबह आरोपित 30 वर्षीय जगदीश डामर पुत्र भेरू डामर निवासी ग्राम सनावदा थाना स्टेशन रोड व उसकी पत्नी 32 वर्षीय दल्लूबाई निवासी ग्राम परनाला थाना शिवगढ़ बाइक से घुमाने के लिए पलसोड़ी के जंगल में ले गए थे। शाम को जगदीश व दल्लूबाई घर लौटे थे, लेकिन पार्वतीबाई उनके साथ नहीं थी। जगदीश व दल्लूबाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार किया।

पति को छोड़ने का कहने से नाराज थे दपंती

आरोपित दल्लीबाई के पूर्व पति मनोहर उर्फ मीनू की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। उसने जगदीश से प्रेम विवाह किया है। मृतका पार्वतीबाई अपनी मुंह बोली बहन दल्लीबाई के अक्सर कहती थी कि उसकी पति जगदीश अच्छा व्यक्ति नहीं है, वह लालची व शराबी है, उसे छोड़ दे। दल्लीबाई ने यह बात जगदीश को बताई थी।
इस बात को लेकर जगदीश व दल्लीबाई नाराज थे। पार्वतीबाई पन्नी बिनकर बेचती थी तथा उसके पास 30 से 40 हजार रुपये थे जो अपने बटुए में रखती थी। नाराजी व रुपयों के लालच में उन्होंने पार्वतीबाई की हत्या की साजिश रची। दोनों पार्वतीबाई को अपने साथ घुमाने के बहाने जंगल में ले गए थे।

वहां गमछे से गला घोंटकर हत्या करने के बाद रुपये लेकर भाग गए थे। छह हजार रुपये व बाइक जब्तआरोपितों के कब्जे से अब तक छह हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त की गई है।
गुत्थी सुलझाने वाली टीम में एसआइ शांतिलाल चौहान, निशा चौबे, एएसआइ प्रकाशचंद्र रालोतिया, प्यारसिंह अलावे, प्रधान आरक्षक अंकलेश्वर पाटीदार, जयेंद्रसिंह, नवीन पटेल, जितेंद्रसिंह गौड़ आदि शामिल थे। फोटो-पुलिस गिरफ्त में आरोपित जगदीश डामर व दल्लीबाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here