राम काज कि नहीं बना मोहि कहां विश्राम
सलेहा – श्री राम भक्त के सेवकों ने जिले के नगर सलेहा में रामनवमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में घर-घर जाकर लगाए गए भगवा ध्वज एवं रामायण पाठ हुआ सम्पन्न
जैसा कि सलेहा क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से बजरंगदल एवं रामनवमी उत्सव समिति के तत्वाधान में रामनवमी का पावन त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इस कार्यक्रम में सलेहा क्षेत्र के कई गांवों से लोग बड़ी संख्या में आते हैं,कई प्रकार की झांकी और भगवान श्री राम का भव्य रथ सजाकर पूरे नगर में गाजे बाजे के साथ घूमता है लेकिन विगत 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते हर घर मे भगवा ध्वज लगा कर एवं रामायण पाठ करके इस कार्यक्रम को मनाया जाता है और इस वर्ष भी कोरोना गाइड लाइन का ध्यान रखते हुए पूरे सलेहा नगर में भगवा ध्वज लगा कर सभी के मंगलकामनाओं की प्रार्थना करते हुए एवं रामायण का पाठ बिहारी जी मंदिर सलेहा में कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया एवं राम काज कीन्हें बिनु मोहि कहा विश्राम के भाव का अनुशरण करते हुए सभी की सुख समृद्धि की कामना करते हुए यह कार्यक्रम मनाया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र त्रिपाठी,सोनू त्रिपाठी जी, रोहणी मिश्रा जी, चंदू सिंह जी,अशोक नामदेव जी,सोनू सिंह जी,सियाराम चौरिसिया जी,लोकेश सोनी जी,बल्लू नामदेव जी,सुमिरत सिंह जी, ऋषिकेश पांडेय जी, अन्नू चौरिसिया जी, राहुल माली जी,राजू सिंह जी,विक्रांत चौरिसिया जी, आशू चौरिसिया जी,संदीप चौरिसिया,देवराज सिंह,कल्याण सिंह, हर्ष चतुर्वेदी, अनिल सिंगरौल,अंशू श्रीवास्तव, ओम प्रकाश विश्वकर्मा,जगतराम सिंगरौल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे